Bihar Weather Today: बिहार के उत्तर-पूर्व और पश्चिम-उत्तर के तकरीबन सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट होगी. बिहार के दक्षिणी भाग के कुछ जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीते शुक्रवार को सबसे अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रोहतास जिले के डेहरी में दर्ज हुआ. शनिवार को भी पूरे बिहार में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहने की संभावना है.


दो-तीन दिनों तक मौषम में नहीं होगा बदलाव


मौषम विभाग के अनुसार, अभी बिहार के पूर्वी एवं दक्षिणी-पूर्वी हवा का प्रभाव सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भागों के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले और उत्तर-पूर्व के सुपौल, अररिया किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में मध्यम स्तर तक की बारिश होने का अनुमान है. दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.


ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द 


इन जगहों पर हुई इतनी बारिश


पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर तथा उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. वहीं, दक्षिण पूर्व भागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. जिन स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई उनमें प्रमुख है- दरभंगा 73.2 मिलीमीटर, सरैया 43 मिलीमीटर, सिमरी बख्तियारपुर 38.6 मिलीमीटर, चकिया 33.8 मिलीमीटर, सहरसा जिले के महेशी और बांका जिले के घुररिया 30.2 मिलीमीटर, सौरबाजार 29.4 मिलीमीटर, हायाघाट 28.5 मिलीमीटर, झंझारपुर 25 मिलीमीटर, बसुआ 21 मिलीमीटर, मनिहारी 19.4 मिलीमीटर, गोरौल 17.8 मिलीमीटर, मीनापुर 16.4 मिलीमीटर, कमतौल में 15.6 मिलीमीटर.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल? यहां चेक करें दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में तेल की ताजा रेट लिस्ट