Bihar Weather Today: प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. बुधवार को 30.2 डिग्री के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. अब दिन में बढ़ती धूप लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. धूप के तेवर से प्रदेश में पारा दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. पछुआ हवा का निरंतर प्रवाह होने के साथ इसकी गति 10-12 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई है. अभी अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा.


प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच रहा है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार, राजधानी के अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. इस बार होली (Holi 2022) के आसपास अधिकतम तापमान में सामान्य से 5-6 डिग्री वृद्धि के पूर्वानुमान हैं. 


यह भी पढ़ें- Indian Railway News: संपूर्णक्रांति सुपरफास्ट और विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित 25 ट्रेनें रद्द, कुछ के फेरे भी घटाए गए, देखें लिस्ट


प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान


पटना का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप निकलेगी. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम सुबह से ही साफ है और धूप निकलेगी.


गया का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस. यहां मौसम मुख्यतः साफ है.


आने वाले समय में कैसा रहेगा तापमान?


प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग के कुछ हिस्सों और दक्षिण मध्य भाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर पूर्व भाग के कुछ हिस्सों में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग में अधिकतम तापमान प्रदेश के अन्य हिस्सों से थोड़ा कम रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: भगवान शिव की पूजा करती दिखीं तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल, सामने आया रुद्राभिषेक का VIDEO