Bihar Weather Report: दक्षिण बिहार में 24 घंटे में 44 के पार जा सकता है पारा, 7 जिलों के लिए जारी हो गया येलो अलर्ट
प्रदेश में कहीं पछुआ तो कहीं पुरवा हवा का असर है. यही वजह है कि मौसम में बदलाव दिख रहा है.बिहार में अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. कई जिलों में लू चलने की संभावना है.
Bihar Weather Today: प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही सूरज अब तल्ख तेवर दिखा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दक्षिण बिहार में पारा 44 के पार जा सकता है. अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा व शेखपुरा में लू चलने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कहीं पछुआ तो कहीं पुरवा
प्रदेश में कहीं पछुआ तो कहीं पुरवा हवा का असर है. यही वजह है कि मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के आधे भाग में पुरवा तो आधे में पछुआ का प्रवाह बना हुआ है. उत्तरी भाग की बात करें तो यहां पुरवा और दक्षिण भाग में पछुआ के कारण तापमान में अंतर दिख रहा है. उत्तरी भाग में पुरवा की गति छह से आठ किमी तो दक्षिणी भाग में पछुआ की गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- Fodder Scam: चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, वकील ने दिया है 17 बीमारियों का हवाला
प्रदेश में बीते दो दिनों से लू की स्थिति
जिन जिलों में लू चलने की संभावना है वहां के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर के समय में बहुत जरूरी नहीं हो तो घर से न निकलें. प्रदेश के दक्षिण भाग में गर्म और शुष्क हवा के प्रवाह से बीते दो दिनों से लू की स्थिति बनी हुई है. पछुआ की मजबूत स्थिति और बारिश नहीं होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.