Bihar Weather Today: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज भी अलग-अलग है. कुछ जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हो रही है तो कहीं तापमान और बढ़ने वाला है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों के पश्चिमी चंपारण एवं किशनगंज जिले के एक दो स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई. वहीं आज की बात करें तो बिहार के पांच जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. 


सोमवार को प्रदेश के उत्तरी भागों के पश्चिमी चंपारण एवं किशनगंज जिले के जिन स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई उसमें प्रमुख रूप से वाल्मीकि नगर एवं त्रिवेणी हैं. यहां 30.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा रामनगर में 7.2 मिलीमीटर, गौनाहा में 6.4 मिलीमीटर, बगहा में 3.6 मिलीमीटर और चनपटिया में 2.2 मिलीमीटर की बारिश हुई है.


बक्सर में 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान


मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बाकी स्थानों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. सबसे कम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज एवं वाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया. अभी भी प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है.


मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले 24 घंटों में शुष्क बना रहेगा. आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. दिन के तापमान में आज कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. अगले तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दौरान मस्जिद पर जबरदस्ती फहराया गया भगवा झंडा, पुलिस ने की कार्रवाई


Watch: झारखंड के देवघर में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, खाई में गिरने का ये वीडियो सहमा देगा