Bihar Weather Report: बिहार में आज भी बरसेंगे बादल, ठंड से भी अभी नहीं मिलेगी राहत
Bihar Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बिहार (Bihar) में आज कई जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं रात का पारा गिरने से अगले एक हफ्ते तक ठंड महसूस होगी और कोहरा छाया रहेगा.
Bihar Weather and Pollution Report Today: बिहार (Bihar) के मौसम में उतार-चढ़ाव बरकरार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में आज भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पटना मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. ऐसे में फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं सुबह-शाम कोहरे का भी प्रकोप रहेगा. दूसरी तरफ आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रात का पारा गिरने से अगले एक हफ्ते तक ठंड महसूस होगी. इस बीच बिहार से एक एक ट्रफ रेखा गुजर रही है, जिसकी वजह से आज दक्षिणी-पूर्वी बिहार में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इससे पहले गुरुवार को पटना सहित कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
पटना
पटना में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 188 दर्ज किया गया है.
गया
गया में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 161 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है.
भागलपुर
भागलुपर में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 244 है.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 159 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें-
बिहार का 'डिजिटल भिखारी', खुल्ले पैसे ना हो तो लेता है ऑनलाइन पेमेंट, लालू यादव भी कभी थे इसके फैन