Bihar Weather Today: दिसंबर के महीने में भी अभी दिन में बिहार के लोगों को लगातार अच्छी धूप मिल रही है. लोगों को दिन में ठंड का अहसास अभी कम हो रहा है. हालांकि अल सुबह और रात में कुहासा है, लेकिन दिन में मौसम पूरी तरह साफ है. 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. बुधवार की बात करें तो प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के मौसम पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी दिन में मौसम साफ रहेगा. दो से तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक या दो जगहों पर हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू सांसद और विधायक की जुबानी ‘जंग’, अजय मंडल ने गोपाल मंडल से कहा- पागल को सब पागल ही दिखता है


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं.


भागलपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. लोगों को धूप मिलती रहेगी.


गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. मुजफ्फरपुर में कुछ इसी तरह का मौसम रहेगा. हालांकि यहां बादल नहीं है, दिन में मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: कड़क अंदाज के लिए आज भी जानी जाती हैं IPS शोभा अहोटकर, कहा- अपराधियों के लिए ‘मैं आज भी हंटरवाली’