Bihar Weather: पटना में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद, DM ने जारी किया पत्र
Bihar School News: बिहार में ठंड बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के साथ लोगों में कोल्ड कफ की समस्या बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए स्कूलोंं के लिए निर्देश जारी किया गया है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. सर्द हवा चलने से सिहरन भी बढ़ गई है. इसके साथ ही सुबह शीतलहर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, ठंड को देखते हुए 31 दिसंबर तक छुट्टियां कर दी गई हैं. शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से सभी जिलो अधिकारियों को 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्देश भेजा गया था. इसके बाद पटना के डीएम ने यह फैसला लिया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में मौसम अपना प्रचंड ठंड वाला रूप दिखायेगी.
शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम के नाम पत्र लिखा था जिसमें बढ़ती ठंड को देखते हुए आगामी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने की बात कही गई थी. बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को लेकर एक अहम फैसला लिया था. इसके बाद पटना के डीएम ने ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का यह फैसला लिया है. इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है.
लोगों को कनकनी का एहसास
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तीन दिन बाद से तीन से चार डिग्री तक तापमान नीचे आ सकता है. छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे पछुआ की रफ्तार है. अधिकतर जिलों में सुबह नौ बजे तक घना कोहरे की वजह से दृश्यता कम रह रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों पहाड़ी इलाकों पर बर्फीली हवा चलने के साथ बर्फबारी भी हो रही है. उसका असर मैदानी इलाकों वाले राज्यों पर देखा जा रहा है. विभाग की मानें, तो अब आने वाले दिनों में सूबे में रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ेगी. लोगों को कनकनी का एहसास होगा.
ये भी पढ़ें: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती