Bihar Weather News: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. शुक्रवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा बंद होकर पछुआ चलने लगेगी. इससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी. गुरुवार को गया और बांका में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 10.0 डिग्री सेल्सियस के साथ जीरादेई (सिवान) प्रदेश का सबसे ठंडा रहा.
पटना मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम व घने स्तर का कोहरा छाने की संभावना है. गुरुवार को तो गया में चार सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. पटना की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा चलने एवं चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र विकसित होने के कारण मौसम में बदलाव देखा गया.
यह भी पढ़ें- बिहार: सीएम के अभियान पर तेजस्वी का हमला, नीतीश कुमार कहते हैं शराब पीने से एड्स होता है, उनके ज्ञान पर हंसी आती है
आज कैसा रहेगा प्रमुख शहरों का तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में आंशिक रूप से बादल आंशिक बादल छाए रहेंगे. हल्की गुनगुनी धूप रहेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए हैं. रात में अधिक बादल छाए रहेंगे.
गया में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह बादल छाए रहेंगे लेकिन दिन में धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है. पूर्णिया में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है. पूर्णिया में भी मौसम बिल्कुल साफ है.
यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिंदी के साथ मैथिली में भी बताए गए शराबबंदी के फायदे