Bihar Extreme Heat: बिहार के कई जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. सबसे अधिक परेशानी बिहार के सरकारी स्कूलों में जा रहे बच्चे और शिक्षकों को हो रही है. भीषण गर्मी की मार से छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी बेहोश हो जा रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से अब तक इस संबंध में किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है. बुधवार (29 मई) को बिहार के बेगूसराय और बांका में छात्र और शिक्षक गर्मी से बेहोश हो गए.
बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में बुधवार को छात्र स्कूल पहुंचे तो गर्मी से करीब डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र कांत सिंह भी बेहोश हो गए. कुछ देर तक स्थिति उनकी खराब रही. जब बात की गई उनसे तो उन्होंने बताया कि बच्चों को आनन-फानन में तुरंत रेफरल अस्पताल मटिहानी पहुंचाया गया. इसके बाद उपचार शुरू हुआ. कुछ आवश्यक दवाइयां दी गईं. हालांकि अभी भी सभी छात्र अस्पताल में ही भर्ती हैं.
इसके अलावा बखरी के मध्य विद्यालय में पांच, बलिया के मध्य विद्यालय में पांच, अमरपुर (बरौनी) के मध्य विद्यालय में तीन, सदर प्रखंड के मोहनपुर मध्य विद्यालय में दो और सदर प्रखंड में कंकौल मध्य विद्यालय के एक छात्र के भी बेहोश होने की खबर है.
सदर अस्पताल से भेजी गई एक टीम
बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने सदर अस्पताल से तुरंत एक टीम को रेफरल अस्पताल मटिहानी भेजा. डीएम ने बताया कि भीषण गर्मी से मटिहानी मध्य विद्यालय के कुछ छात्र बेहोश हो गए थे जिन्हें रेफरल अस्पताल मटिहानी में भर्ती करवाया गया है. उन्हें ग्लूकोज और ओआरएस का घोल उपलब्ध करवा दिया गया है.
बांका में भी बेहोश हुआ छात्र
वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी का असर बिहार के बांका में भी देखने को मिल रहा है. रजौन सीएचसी परिसर स्थित बालभारती प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक 5वीं कक्षा के छात्र को बेहोश होने के बाद आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया. छात्र का इलाज सीएससी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार की देखरेख में डॉ. अमीउद्दीन कर रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि छात्र को स्लाइन और दवा आदि पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है. बता दें कि आज बधुवार को ही शेखपुरा में काफी संख्या में स्कूली बच्चे गर्मी से बेहोश हुए हैं. अब बेगूसराय और बांका में भी ऐसा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शेखपुरा में अचानक विद्यालय में बेहोश होकर एक के बाद एक गिरने लगीं छात्राएं, मचा हड़कंप