पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड है. बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. सूबे में शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है. मंगलवार को एक से दो जिले को छोड़कर लगभग सभी जिलों के न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किए गए हैं. मौसम विभाग ने 31 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिन में धूप के कारण मौसम थोड़ा सही रहता है, लेकिन शाम होते ही तापमान गिरता और ठंड बढ़ जाती है.


पटना के तापमान में भी गिरावट


राजधानी पटना की बात करें तो यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. धूप रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन शाम के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में गया सबसे ज्यादा ठंडा रहा है. यहां तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं  सबौर में 4 डिग्री, औरंगाबाद में 5.5 डिग्री, खगड़िया में 5.8 डिग्री  तक तापमान दर्ज किया गया है. लगभग 30 से ज्यादा जिलों में 10 डिग्री से कम तापमान रहा है.


शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण मध्य भागों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में कई जगह कोल्ड डे की भी स्थिति बनी हुई है. आने वाले दिनों में हालांकि तापमान और भी गिरने की आशंका है, लेकिन राज्य के कई शहरों में धूप के खिलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. बिहार के 31 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी है. लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की गई है.