Bihar Weather Today: बिहार में कहीं हल्की बारिश तो कहीं रहेगी उमस भरी गर्मी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update Bihar: वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. शुक्रवार को बिहार में 35 से 37 डिग्री के बीच तापमान रहा. अधिसंख्य जिलों में उमस भरी गर्मी रही.
Weather in Bihar 06 August 2022: बिहार में मानसून (Monsoon 2022) की सक्रियता कम हो गई है. प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कहीं भी तेज या भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की वर्षा के संकेत हैं. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. उत्तर बिहार में हल्की मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो दक्षिण बिहार में बहुत हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कई जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.
वही दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 19 जिलों में फुहारें पड़ सकती हैं. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में एक मिमी से 2.4 मिलीमीटर के बीच वर्षा के आसार हैं.
शुक्रवार को 7 जिलों में हुई वर्षा
बीते शुक्रवार की बात करें तो सात जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हुई. सबसे अधिक बारिश कैमूर के भभुआ में 48.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. कैमूर के अधवारा में 19 मिमी, मोहनिया में 15.4 मिमी और कुदरा में 11.6 मिमी वर्षा हुई है. भोजपुर के संदेश में 27.4 मिमी, सीवान में 25.5 मिमी, सीवान के दरौली में 15 मिमी, बांका के चंदनकियारी में 19 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 18.8 मिमी वर्षा हुई है. औरंगाबाद जिले के पालमेरगंज में 18.6 मिमी, औरंगाबाद शहरी क्षेत्र में 17.4 मिमी, रफीगंज में 16.8 मिमी वर्षा हुई. अरवल में 18 मिमी और अरवल जिले के कुर्था में 12.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.
शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण जिले में रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. दूसरे स्थान पर सीतामढ़ी रहा जहां का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 33.4 डिग्री रहा. शुक्रवार को बिहार में औसतन तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. बिहार के अधिसंख्य जिलों में उमस भरी गर्मी रही.
यह भी पढ़ें-