IMD Weather News: बिहार कोहरे की चादर से लिपटा है. बीत कई दिनों से लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. गया, पटना समेत 10 जिलों में कड़ाके की ठंड है. सोमवार को राजधानी पटना में चौथे दिन शीत दिवस की स्थिति रही. यहां 50 मीटर की दृश्यता रही. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी, फारबिसगंज और सुपौल में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. भागलपुर और गया में शीत दिवस और शीतलहर दोनों की स्थितियां रहीं. पटना के साथ छपरा में भी शीत दिवस बना हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को पटना में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन देखने को मिला है. रविवार को न्यूनतम तापमान पटना का 7.9 डिग्री था जबकि सोमवार को 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. गया में सबसे कम तापमान देखने को मिला. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी दो दिन तक कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है.


कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे रहा तापमान


बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां का तापमान कई दिनों से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रह रहा है. सोमवार को बिहार में लगातार तीसरे दिन भी ऐसा देखने को मिला. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, फारबिसगंज, सुपौल, सबौर, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, सीतामढ़ी का पुपरी, नवादा, कटिहार, समस्तीपुर, सहरसा समेत कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान है. घने कोहरे का भी असर है. 


कब तक मिलेगी ठंड से राहत?


बीते कई दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. लोग ठंड के जाने का इंतजार करने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सतह से छह किमी की ऊंचाई तक ठंड और घनी हवा का प्रवाह राज्य भर में जारी है. इसके चलते पूरे राज्य में मध्यम से घना कोहरा छाया है. धूप भी नहीं है जिससे कनकनी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो 11 जनवरी की शाम तक कुछ खास बदलाव नहीं होगा लेकिन 12 जनवरी से राज्य में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि 15 जनवरी तक कई जिलों में शीत दिवस और शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस में 19 हजार बहाली होगी, दो चरणों में होगा पूरा, यहां देखें एक-एक जानकारी