Bihar Weather News 10 May 2023: प्रदेश में लगातार गर्मी बढ़ रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं कई जिलों में लू चलने के भी संकेत मिल रहे हैं. बिहार के 17 जिलों में आज बुधवार (10 मई) को लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि आगे भी लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से पटना सहित प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार (11 मई) और शुक्रवार (12 मई) को भी लू की चेतावनी जारी की गई है.


मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मंगलवार को पूर्णिया, शेखपुरा, खगड़िया और बांका उष्ण लहर (लू) की चपेट में रहे. मंगलवार को बिहार के शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राज्य के 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.


अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम?


मंगलवार (9 मई) की दोपहर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है. पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. दक्षिणी एवं उत्तर पूर्व के भागों में उष्ण लहर (लू) की संभावना है.


आज इन जिलों में लू चलने की संभावना


पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार (10 मई) को नवादा, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया जिला में उष्ण लहर (लू) की चेतावनी है. इसके अलावा 10 और 11 मई को बक्सर, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई, बांका, पूर्णिया और अररिया में लू की चेतावनी जारी की गई. 11 और 12 मई को राजधानी सहित सीवान, भागलपुर, नवादा, जमुई, बक्सर, औरंगाबाद, शेखपुरा, बांका, खगड़िया, पूर्णिया और अररिया जिले में उष्ण लहर (लू) की आशंका जताई गई है.


पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा शेखपुरा में 42.6, गया में 41.2, भागलपुर में 41.4, पूर्णिया में 40.8, वाल्मीकि नगर में 41.2, रोहतास के डेहरी में 40.8, जमुई में 41.2, खगड़िया में 42.2, बांका में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. नालंदा के हरनौत में 41.3, समस्तीपुर के पूसा में 40.7 और सीवान के जीरादेई में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- Watch: बागेश्वर बाबा को लेकर अब तेज प्रताप यादव ने दिया नया बयान, कार्यक्रम में जाएंगे? इस पर साध ली चुप्पी