Bihar Weather Update: बिहार के लोगों अब शीतलहर देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) ने बिहार के 11 जिलों के लिए शीत दिवस घोषित किया है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. यही वजह है कि ठंड के अहसास में थोड़ी कमी दिखी. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को 7.6 पर आया. मंगलवार को पछुआ की गति में कमी से न्यूनतम तापमान में भी सुधार आया.


कौन-कौन से जिले शीत दिवस घोषित?


मौसम विभाग ने जिन 11 जिलों के लिए शीत दिवस घोषित किया है उनमें नवादा, गया, पूर्णिया, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, मधुबनी, किशनगंज, दरभंगा, भभुआ और रोहतास शामिल हैं. प्रदेश के इन 11 जिलों में शीतलहर का पूर्वानुमान है. 24 दिसंबर से पछुआ की जगह पूर्वी हवा चलने के आसार हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में सुधार होगा.


यह भी पढ़ें- अजब-गजबः बिहार में रेलवे घोटाला! जाली दस्तावेज से बेच दिया डीजल इंजन का स्क्रैप, लाखों रुपये की हेराफेरी के बाद हड़कंप 


5.2 डिग्री के साथ गया सबसे ठंडा रहा


मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देश के पहाड़ी इलाकों से लगातार आ रही सर्द पछुआ हवा का प्रभाव प्रदेश में जारी है. तीन दिनों के बाद प्रदेश के मौसम कुछ बदलाव दिखेगा. उत्तर पछुआ हवा के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया फिर एक बार सर्वाधिक ठंडा शहर रहा. प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्के व मध्यम स्तर के कोहरा छाए रहने की संभावना है.


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.


गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. दिन में धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री तक जाने का अनुमान है. वहीं, पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.


यह भी पढ़ें- बिहार: ‘जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम’, BJP के ऐसे बयान पर भड़कीं रोहिणी, मांझी के बिना सरकार क्यों नहीं चला लेते