Weather News: प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है तो कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप है. मंगलवार को पटना समेत कई जिलों में दिन में धूप से राहत मिली है. पटना में दिन में धूप निकलने से एक तरफ जहां राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर शाम होते ही कनकनी से लोग परेशान हो गए. पटना में भी कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और 16.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया.


क्या कहता है मौसम विभाग?


पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरुवार से बिहार के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होगी. न्यूनतम पारा के बढ़ने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. बुधवार को बिहार के सभी जिलों में कोहरा छाया रहा. भागलपुर, मोतिहारी, छपरा और फारबिसगंज में शीतदिवस की स्थिति बनी रही. कोहरा का असर ट्रेन और विमान पर भी हुआ. कई ट्रेनें लेट हईं तो कुछ कैंसिल भी हो गईं. फ्लाइट्स की स्थिति भी अभी बुरी है. तेजस राजधानी जैसी ट्रेनें भी 15 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. 


सबसे अधिक ठंड कहां रहा?


मंगलवार को बिहार के बांका में सबसे अधिक ठंड पड़ी. यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा. बांका में शीतलहर की भी स्थिति बनी रही. कुछ ऐसा ही हाल भागलपुर का भी रहा. प्रदेश के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग में अभी घना कोहरा के साथ उत्तर पूर्व एवं दक्षिण भागों में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. 


पटना में कोल्ड डे की चेतावनी


मंगलवार को राजधानी में दिन में धूप से राहत मिली लेकिन मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी दी है. पछुआ और उत्तर पछुआ हवा सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बनी हुई है. इसकी गति छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. बुधवार को पटना में शीत दिवस रहने की चेतावनी दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'मुबारक हो! राम, लक्ष्मण और भरत आए हैं', तीन बेटों के जन्म पर मिल रही बधाई, देखने के लिए लगी भीड़