Bihar Weather Today: पटना समेत 4 जिलों में आज चलेगी लू, 10 जगहों पर वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Bihar Weather Forecast: पटना के तापमान में गिरावट देखी गई है लेकिन हीट वेव की स्थिति जारी है. शनिवार को 15 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा, जबकि 11 जिलों में हीटवेव की स्थिति रही.
![Bihar Weather Today: पटना समेत 4 जिलों में आज चलेगी लू, 10 जगहों पर वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी Bihar Weather Today 11 June 2023 Heat Wave in 4 Districts Including Patna Chances of Rain Check Weather Forecast ann Bihar Weather Today: पटना समेत 4 जिलों में आज चलेगी लू, 10 जगहों पर वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/2d7cf2b20d2241a39bbe2cc6e3dcebf51686187606732645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather News 11 June 2023: बिहार में जल्द गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. आज रविवार (11 जून) से उत्तर बिहार के कई जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है तो अगले तीन दिनों के बाद राज्य के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है जिसके बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, सारण, औरंगाबाद और शेखपुरा जिले में आज राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने इन चार जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी है.
उत्तर बिहार के जिलों में तापमान में कमी आएगी. आज राज्य के 10 जिलों में वर्षा के साथ बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है. इन 10 जिलों में किशनगंज में भारी वर्षा का भी अनुमान है, जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
पटना के तापमान में गिरावट लेकिन हीट वेव जारी
शनिवार (10 जून) को दक्षिण बिहार के तापमान में बहुत हल्की गिरावट देखने को मिली तो उत्तर बिहार के कई जिलों में दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट हुई. पटना में 1.3 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि पटना में हीट वेव की स्थिति रही. शनिवार को 15 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा, जबकि 11 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही.
इन 11 जिलों में शामिल मोतिहारी और शेखपुरा की स्थिति खराब रही. इन जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. पटना समेत नौ जिलों में मध्यम स्तर की उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. इनमें पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर, भागलपुर के सबौर, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा और सीवान का जीरादेई शामिल है. सबसे अधिक तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस भोजपुर, औरंगाबाद और शेखपुरा जिले में रहा. सबसे कम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बिहार एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के कई जिलों में वर्षा की शुरुआत हो चुकी है और अगले तीन दिनों के बाद राज्य के सभी जिलों के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)