पटना: बिहार में भीषण गर्मी और लू की स्थिति लगातार पिछले पांच दिनों से बनी हुई है. बिहार के अधिसंख्य जिलों में लू के साथ गर्म हवा चल रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी से चक्रवात मोचा (Cyclone Mocha) के उठने की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि 11 मई की सुबह तक यह गंभीर चक्रवात में तब्दील हो जाएगा. आज की मध्यरात्रि तक दक्षिण-पूर्व और बंगाल की मध्य खाड़ी से सटे चक्रवात तूफान और तीव्र होने का अनुमान लगाया गया है. इसका असर 13 मई से थोड़ा कमजोर हो सकता है.


14 मई पूर्वाह्न में कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्योकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश एवं उत्तरी म्यांमार के तटों को अधिकतम निरंतर हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार या 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पार करने की संभावना है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार के किसी भी जिले में इस प्रणाली का प्रत्यक्ष प्रभाव की कोई संभावना नहीं है.


आठ जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट


बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (11 मई) को आठ जिलों में लू चलने के साथ प्रदेश में काफी गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है. इनमें राजधानी पटना समेत पूर्णिया, नवादा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और शेखपुरा शामिल है. इन जिलों में 41 से 42 डिग्री तापमान के साथ कई स्थानों पर लू चलने की संभावना है. लू से बचने के लिए सलाह दी गई है.


इसके अलावा बिहार के अधिसंख्य जिलों में 40 डिग्री के ऊपर तापमान रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई कमी नहीं होगी और ना ही कहीं बारिश का पूर्वानुमान है. बीते बुधवार को राज्य के अधिसंख्य जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा गया. राज्य के 18 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. छह जिलों में लू की स्थिति देखी गई. इनमें फारबिसगंज, बांका, शेखपुरा, खगड़िया, पूर्णिया और सहरसा शामिल है.


इसके अलावा 12 जिलों में भी अधिक गर्मी के साथ 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इनमें औरंगाबाद, भागलपुर, पटना, सीवान, नालंदा, गया, जमुई, नवादा, डेहरी, पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर, बेगूसराय और किशनगंज जिला शामिल है. बुधवार को सबसे अधिक तापमान बांका, शेखपुरा और औरंगाबाद में 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे राज्य में औसत तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar: नाइजीरिया में बिहार-यूपी और झारखंड के 150 नागरिक फंसे, वीडियो जारी किया, कहा- मोदी जी हमें भारत आना है