Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश के संकेत, कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना, अलर्ट जारी
Bihar Weather Update: अररिया जिले के जोकीहाट में सबसे अधिक 82.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं अररिया शहरी क्षेत्र में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई है. देखें ताजा हाल.
Bihar Weather News 12 July 2023: उत्तर बिहार के कुछ जिलों में वर्षा पूरी तरह सक्रिय है. मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिस हो रही है लेकिन दक्षिण बिहार का मौसम अलग है. थोड़ी बहुत वर्षा के साथ हवा का प्रवाह नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार (12 जुलाई) को उत्तर बिहार के 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
12 में से पांच जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. इन पांच जिलों में पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल शामिल हैं. वहीं अन्य सात जिले जहां भारी वर्षा के संकेत हैं उनमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, मधुबनी, कटिहार और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
इन इलाकों में भी दिख रहे हैं संकेत
उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा के संकेत दिख रहे हैं. बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है. दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है जबकि एक-दो जगह मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कुछ-कुछ जिलों में बहुत हल्की या बूंदाबांदी हो सकती है.
जोकीहाट में सबसे अधिक 82.8 मिमी हुई बारिश
मंगलवार की शाम मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 35 जिलों में बारिश हुई है. सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर के बीच सबसे अधिक बारिश अररिया जिले के जोकीहाट में 82.8 मिलीमीटर हुई है. अररिया शहरी क्षेत्र में 77 मिलीमीटर, रानीगंज में 66.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
बीते मंगलवार को वर्षा के साथ-साथ बिहार के अधिसंख्य जिलों में धूप और बद्रीनुमा मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहा. हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को तापमान में बहुत हल्की गिरावट देखी गई. पांच जिलों में 37 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. पटना में मंगलवार को 0.7 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान भोजपुर में 37.8 डिग्री रहा. दक्षिण बिहार में औसत तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. उत्तर बिहार में 33 से 34 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को सबसे कम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: किसके लिए B टीम हैं प्रशांत किशोर? नीतीश या बीजेपी? जवाब देते हुए PK ने 'सच' से उठाया पर्दा