Weather Report and Monsoon in Bihar 15 June 2022: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) की शुरुआत हो चुकी है. बीते 13 जून से ही बिहार के उत्तर पूर्व के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल से मानसून की शुरुआत हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Department) की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि आज से बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होगी. अगर बारिश शुरू होती है तो तपती गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी.


तेज हवा के साथ बिजली चमकने की संभावना


बिहार के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भाग के 12 जिलों में आज तेज हवा के साथ बिजली चमकने, वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका शामिल हैं. बाकी अन्य 26 जिलों में मेघ गर्जन, काले बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.


मंगलवार को बिहार के 10 जिलों में वर्षा हुई है. सबसे अधिक सुपौल के भीमनगर में 48.4 और दूसरे स्थान पर किशनगंज का ठाकुरगंज है जहां 33.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा और नवादा के कुछ इलाकों में हल्की या फिर मध्यम स्तर की वर्षा हुई.


14 जिलों में फिर भी रहेगी गर्मी


दक्षिण बिहार के जिलों में बारिश तो होगी, लेकिन तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. दक्षिणी इलाकों के 14 जिलों में आज भी तपिश वाली गर्मी रहेगी. कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, नवादा और गया में गर्मी रहेगी. इन जिलों में 42 डिग्री से 46 डिग्री तक तापमान रहने का पूर्वानुमान है.


बीते मंगलवार को बिहार के 12 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा जबकि पटना समेत पांच जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे. इन जिलों में कई जगहों पर लू भी चले. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया है. रोहतास के डेहरी और औरंगाबाद में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. गया में पारा 44 डिग्री तो पटना में 41.9 डिग्री रहा. जमुई, बांका, वैशाली और सिवान के जीरादेई में 40 डिग्री के पार तापमान रहा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: 10 लाख नौकरी को लेकर PM मोदी के ट्वीट पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्‍वी यादव ने मांगा '19 लाख' का हिसाब


Bihar News: शिक्षक नियुक्‍ति को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, TET नहीं, CTET पास करना जरूरी