Bihar Weather News 17 May 2023: पिछले तीन दिनों से उत्तर बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में तापमान में गिरावट आई है. कई जिलों में बारिश भी होने लगी है. मंगलवार (16 मई) को प्रदेश के किसी जिले में बारिश नहीं हुआ लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश के 15 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. वहीं 18 और 19 मई को पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा होने हो सकती है. साथ ही मेघ गर्जन की भी संभावना है. 


हालांकि दक्षिण बिहार के 19 जिलों में आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दक्षिण बिहार के जिलों में गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने आज उत्तर बिहार के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही बिजली चमकने और इन जिलों के कई स्थानों पर तेज हवा चलने के संकेत हैं. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.


आज किन-किन जिलों में बारिश की संभावना?


बिहार के 15 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. अन्य जिलों मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.


मंगलवार को 42 डिग्री के पार रहा तापमान


बीते मंगलवार (16 मई) को राज्य के उत्तरी भाग के किसी भी जिले में वर्षा नहीं हुई लेकिन उत्तर बिहार के तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं तो दक्षिणी भागों में भीषण गर्मी के साथ तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. मंगलवार को 11 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. पांच जिलों में 42 डिग्री के आसपास तापमान रहा जबकि तीन जिलों में 41 डिग्री के आसपास तापमान रहा. सबसे अधिक शेखपुरा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद औरंगाबाद और नवादा में 42.7 डिग्री तापमान रहा.


इसके अलावा गया में 42.4,  डेहरी 42 डिग्री, जमुई 41.5 डिग्री, सीवान के जीरादेई में 41.4, बांका में 41.3, नालंदा में 40.8, पटना में 40.5 और मोतिहारी में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में औसत तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दक्षिणी भाग में 39 से 42 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में क्यों नहीं गए CM नीतीश कुमार और तेजस्वी? गिरिराज सिंह ने बताया