Bihar Weather News 18 May 2023: बिहार में कहीं लू की स्थिति बन रही है तो कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आज गुरुवार (18 मई) को दक्षिण बिहार के जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. दक्षिण बिहार के 19 जिलों में वर्षा की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है. औरंगाबाद, गया और भभुआ में लू चलने की चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार के बाकी अन्य जिलों में प्रतिदिन की तरह 40 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा. वहीं आज राज्य के उत्तरी भाग के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है.


आज जिन जिलों में वर्षा की संभावना बन रही है उनमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया किशनगंज, सुपौल और कटिहार शामिल हैं. उत्तर बिहार के सभी जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखी जा सकती है.


बुधवार को 20 जिलों में हुई है वर्षा


बीते बुधवार (17 मई) को उत्तर बिहार के 20 जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. किशनगंज के सभी प्रखंडों में वर्षा हुई है. किशनगंज के तैबपुर में 25.6 मिलीमीटर, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 12.8 मिलीमीटर, टेढ़ागाछ में 7.8 मिलीमीटर और बहादुरगंज में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा बुधवार को आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहा. कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा का संकेत दिया गया था. इनमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, जमुई, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा शामिल है. वहीं 11 जिले में येलो अलर्ट  जारी किया गया था. इन जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलने का संकेत दिया गया था. इनमें सारण, सीवान, शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, बांका, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और सीतामढ़ी शामिल थे.


दक्षिण बिहार में तापमान 42 डिग्री के पार


बीते बुधवार को राज्य के उत्तरी भाग के 13 जिलों में वर्षा हुई और उत्तर बिहार के तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं दक्षिणी भागों में भीषण गर्मी के साथ तापमान मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को सामान्य दिखा. दक्षिणी भाग के लोग गर्मी से परेशान रहे. बुधवार को छह जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक औरंगाबाद में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


इसके अलावा गया में 41.8 डिग्री सेल्सियस, डेहरी में 41.6, नवादा में 41.5, जमुई में 40.7 और सीवान के जीरादेई में 40.4  डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान सुपौल में 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में औसत तापमान 32 से 35 डिग्री रहा. दक्षिणी भाग में 38 से 41 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Sarkar: पटना से जाते-जाते बिहार के लिए बड़ी बात कह गए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले- 'हिंदू राष्ट्र की...'