Bihar Weather Today: पटना सहित बिहार के 13 जिलों में आज भारी बारिश के संकेत, जानिए अपने शहर का मौसम
Bihar Weather Update: सीवान, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, बक्सर और नालंदा में कहीं-कहीं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. आज के मौसम के बारे में पढ़िए.
Bihar Weather News 02 July 2024: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मंगलवार (02 जुलाई) को प्रदेश के लगभग जिलों में बारिश की संभावना है लेकिन कई शहरों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना सहित 13 जिलों में जबरदस्त बारिश के आसार हैं. लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
पटना आईएमडी के अनुसार इन 13 जिलों में जमुई, लखीसराय और बांका में बहुत भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है जबकि पटना, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद, अरवल, बक्सर और भोजपुर में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की अल सुबह से जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया और कटिहार जिले में वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सीवान, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, बक्सर और नालंदा में कहीं-कहीं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तरी पंजाब से समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तरी हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी बिहार होते हुए मिजोरम तक गुजर रही है. वहीं एक दूसरी ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व अरब सागर के दक्षिणी गुजरात तक समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर उत्तर पश्चिम बिहार तक गुजर रही है. इन सब कारकों के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना है.
राजगीर में रहा सबसे अधिक तापमान
राज्य में मॉनसून सक्रिय होने के साथ तापमान में काफी गिरावट आ गई है. बीते सोमवार को सबसे अधिक तापमान नालंदा के राजगीर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 36.01 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे अधिक वर्षा अररिया में 93.02 मिलीमीटर हुई है. वहीं पूर्णिया में 84.02, मधेपुरा में 71.4, वैशाली में 60.2, मधुबनी में 53.4, गोपालगंज में 52.5 और मुजफ्फरपुर में 48.02 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार तो पद से हटे नहीं..., 3 जुलाई को प्रभू राम के सामने अपनी कसम तोड़ देंगे सम्राट चौधरी