Weather News Today 02 October 2024: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून कमजोर जरूर हुआ है लेकिन पूरी तरह से यह गया नहीं है. तीन से चार दिनों के बाद बिहार में फिर एक बार फिर सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना बन रही है. आज (बुधवार) राज्य के किसी भी जिले में भारी बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. दक्षिण बिहार के किसी भी जिले में वर्षा के आसार नहीं हैं. हालांकि उत्तर बिहार के सात जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार में मानसून के वापस होने में 10 से 12 दिन का समय लगेगा. उत्तर पश्चिमी हवा बिहार के मध्य भागों तक पहुंच गई है जिस कारण अब धीरे-धीरे गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम में नमी आने लगेगी. दिन में थोड़ी गर्मी रहेगी, लेकिन रात में ठंड का एहसास होने लगेगा. इस बार सबसे अधिक लोगों को चिंता इस बात की सता रही है कि कहीं मौसम के चलते दुर्गा पूजा का मेला न फीका पड़ जाए.
कई जिलों में हुई मध्यम से हल्की बारिश
बीते सोमवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. 30.2 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक वर्षा खगड़िया में हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो सारण में 26.8 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 26, बांका में 19.4, वैशाली में 16.4, बेगूसराय में 16.2, भागलपुर में 16 और दरभंगा में 15.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. राजधानी पटना में 10.8 मिलीमीटर, गया में 10.2, औरंगाबाद में 10.2 और सीवान में 8.6 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा नवादा और लखीसराय में भी हल्की वर्षा हुई है.
रविवार को राजधानी पटना में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 33 से 34 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर खुद होंगे CM का चेहरा? आज 'जन सुराज' बनने जा रहा दल, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में तैयारी पूरी