Bihar Weather: आज जरा संभलकर रहें! बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम? जानें
Bihar Weather Today: सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में राज्य का मॉनसून कमजोर रहा. सिर्फ बिहार शरीफ में 71.6 मिलीमीटर बारिश हुई है.
Weather Update 20 August 2024: बिहार के लोगों को आज संभलकर रहने की जरूरत है. आज (मंगलवार) प्रदेश के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने के संकेत हैं. पटना मौसम केंद्र (Patna Meteorological Centre) की ओर से आज दक्षिण बिहार के पांच जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन पांच जिलों में रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जमुई और बांका शामिल हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और वैशाली में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
इस साल सामान्य से 24 फीसद कम हुई है बारिश
मौसम विभाग की ओर से आज अल सुबह चार बजे के आसपास 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर वर्षा होने की चेतावनी दी गई. इनमें राजधानी पटना, समस्तीपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और दरभंगा शामिल है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार बिहार में इस वर्ष सामान्य से 24 फीसद कम वर्षा हुई है.
बीते सोमवार (19 अगस्त) को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में राज्य का मॉनसून कमजोर रहा. सिर्फ बिहार शरीफ में 71.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं नवादा में 61.5, पटना में 50.6, शेखपुरा 50.5, औरंगाबाद में 50.2, बेगूसराय में 34.2, गया में 30.02, जहानाबाद में 30.2, मधुबनी में 27.6 और लखीसराय में 25.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी हल्की या फिर कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हुई है.
राजधानी पटना में दर्ज किया गया 35 डिग्री तापमान
प्रदेश में वर्षा अल सुबह और रात में दर्ज की जा रही है, लेकिन पूरे दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. कड़ी धूप के साथ उमस वाली गर्मी रह रही है. सोमवार को भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. राजधानी में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान लगातार चौथे दिन सीतामढ़ी में 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान पश्चिम चंपारण में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: राखी से भर गई खान सर की कलाई, पटना में हजारों छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षक को बांधा सुरक्षा कवच