Weather in Bihar: राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को खूब बारिश हुई. कह सकते हैं कि लंबे समय के इंतजार के बाद सावन में जमकर बदरा बरसा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से अगले दो दिनों के लिए बिहार में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत बिहार के 14 जिलों में 24 से 36 घंटों में वर्षा की चेतावनी दी गई है. येलो-अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है.


तीन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी


मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तीन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इन तीन जिलों में पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर शामिल हैं. मौसम विज्ञानी का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. राज्य भर में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है जिससे नमी का संचार जारी है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) क्षेत्र तक बना है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अच्छी वर्षा के संकेत हैं. 


किस जिले में कितनी मिमी हुई वर्षा?


बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सिवान के पचरुखी में 125.6 मिमी, भोजपुर के संदेश में 94, सुपौल के बीरपुर में 53, रोहतास के दिनारा में 40.2, किशनगंज में 38.4, किशनगंज के ठाकुरगंज में 35.6, किशनगंज के तैबपुर में 30, सुपौल के भीमनगर में 28.6, रोहतास के चेनारी में 25, औरंगाबाद के रफीगंज में 23.2, औरंगाबाद के पलमेरगंज में 23.2, सीवान के महाराजगंज में 22.4, रोहतास के डेहरी में 19.2 और भोजपुर के कोईलवर में 18 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट


बुधवार को बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में भी गिरावट हुई. समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और बांका को छोड़कर पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में कमी आई. 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा और भागलपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- 


मरगूब अहमद दानिश का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में होती थी बात, दिन में 3-4 बार आता था कॉल


Bihar Liquor Policy: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार की शराब नीति पर फिर उठाए सवाल, कहा- थोड़ी-थोड़ी पीया करो