Bihar Weather News Today 23 August 2023: प्रदेश में मंगलवार (22 अगस्त) से कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू है. कई जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है. बुधवार (23 अगस्त) को भी राज्य के सभी जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में वर्षा के साथ बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आज राजधानी पटना समेत राज्य के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में 204 मिलीमीटर से ऊपर अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. पटना, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार में 115 मिलीमीटर के ऊपर बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिले में 65 से 115 मिलीमीटर के बीच भारी वर्षा के संकेत हैं. इन जिलों के अधिकांश भागों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मध्यम या हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में हुई बारिश
बीते मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम से मंगलवार के बीच सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 146.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं अररिया में 136.2, मुजफ्फरपुर में 126 मिलीमीटर के साथ ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में 108.6, अमौर में 100.4, बनमनखी में 92, मधेपुरा में 88.6, सिंघेश्वर में 72.6, पूर्वी चंपारण के चकाई में 69.4, मधेपुरा के कुमारखंड में 68.8 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. पटना में 33.4 मिलीमीटर और अन्य जिलों में 65 मिलीमीटर से नीचे मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.
प्रदेश के तापमान में आई गिरावट
मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. मंगलवार को राजधानी पटना में 5.1 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा अमृतसर, करनाल, लखनऊ, गया, मालदा और वहां से पूर्व की ओर असम से होते हुए नागालैंड तक प्रभावी है. एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य प्रदेश के मध्य में औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है. इसके प्रभाव से आज ज्यादातर जिलों में भारी वर्षा और मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: गोपालगंज में लालू... तेज बारिश… और 'साहब' के लिए SDPO के हाथ में छाता, BJP ने खड़े किए सवाल