Bihar Weather News 23 June 2023: दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत 12 जून से बिहार में हुई है लेकिन पूरे प्रदेश में सक्रिय रूप से वर्षा अभी तक नहीं हुई है. हालांकि अब जल्द ही पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी निर्देश के अनुसार तीन दिन पहले दक्षिण पश्चिम मॉनसून मालदा और फारबिसगंज से आगे बढ़ चुका था जो अब दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम भाग के पटना एवं उसके आसपास के इलाकों में पहुंच चुका है.


मॉनसून की उत्तरी सीमा हल्दिया, बोकारो, पटना होते हुए रक्सौल तक है जिसके कारण आज से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की अनुकूल स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम मॉनसून राज्य के सभी जिलों में दो से तीन दिनों में पहुंच सकता है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून से प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम या भारी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है.


तीन जिलों में भारी बारिश के आसार


मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (23 जून) को राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर की या कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


राजधानी पटना के तापमान में बढ़ोतरी


गुरुवार (22 जून) को पूरे राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिली. तीन जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इन नों जिलों में हीटवेव की स्थिति रही. इनमें राजधानी पटना भी शामिल है. इसके अलावा औरंगाबाद और भोजपुर में 40 डिग्री के ऊपर तापमान रहा. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिली लेकिन राजधानी पटना के तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. पटना का तापमान बुधवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस था जबकि गुरुवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आज सुबह से ही मौसम पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह चेतावनी दी गई कि राज्य के कई जिलों में वर्षा हो सकती है. कहा गया कि अगले दो से तीन घंटों में सारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर में बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्षी बैठक से पहले BJP विधायक का बड़ा बयान, PM मोदी को बताया 'शेर', सभी दलों को लेकर कही ये बात