Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान, मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना
Weather Forecast: एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है. तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं होगी तो बहुत कम भी नहीं रहेगा.
![Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान, मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना Bihar Weather Today 26 May 2023 IMD Patna Chances of Rain in All Districts of Bihar May Be Lightning and Thunderstorm ann Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान, मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/ceb43de6e46ed217774da5d0d21092b51685067067994169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather News 26 May 2023: मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. 23, 24 और 25 मई को लगभग सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई. कुछ-कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हुई. आज शुक्रवार (26 मई) को भी बिहार के सभी जिलों में बहुत हल्की या उत्तर बिहार के एक-दो जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों के जिलों में एक या दो स्थानों पर आज वर्षा हो सकती है. एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है. राजधानी पटना समेत दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के इलाकों के दो-तीन जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं होगी तो बहुत कम भी नहीं रहेगा. गुरुवार (25 मई) की तरह ही आज का तापमान रहने वाला है.
37.9 डिग्री सेल्सियस रहा पटना का तापमान
25 मई को दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में हल्की और एक-दो जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इसके बाद भी तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं रही. राजधानी पटना के कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई लेकिन 24 मई की अपेक्षा 25 मई को तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को पटना का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के दो जिलों में 40 डिग्री के ऊपर तापमान रहा.
सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 40.3 डिग्री रहा. दूसरे नंबर पर गया रहा जहां का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा. अन्य जिलों में भी तापमान में बहुत हल्की बढ़ोतरी हुई. सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दरभंगा में दर्ज किया गया.
किन-किन जिलों में हुई बारिश?
गुरुवार (25 मई) की दोपहर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 घंटे में आठ जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. समस्तीपुर में 9.6 मिलीमीटर, भभुआ के मोहनिया में 6.2 मिलीमीटर, दरभंगा के हायाघाट में 3 मिलीमीटर, नवादा के हिसुआ में 2.2, नरहट में 1.4 मिलीमीटर, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 1.4 मिलीमीटर, सुपौल के राघोपुर में 1.2 मिलीमीटर और बांका एवं अररिया में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक मौसम विभाग की ओर से बीच-बीच में कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जाता रहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)