(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Today: बिहार में 5 अगस्त का मौसम जानें, 8 जिलों में भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Today 5 August 2024: उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व इलाके में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. भारी वर्षा के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
Bihar Weather Update: बिहार में 31 जुलाई से मानसून सक्रिय हो चुका है. शनिवार और रविवार को पटना सहित कुछ जिलों में बादल छाए रहे और बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. हालांकि उत्तर बिहार और दक्षिण पश्चिम के कई जिलों में भारी वर्षा हुई. आज (05 अगस्त) के मौसम की बात करें तो राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में बहुत अधिक वर्षा की संभावना नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कुछ-कुछ जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा लगभग सभी जिलों में हो सकती है.
इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व इलाके में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मंगलवार से पूरे राज्य में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. कल से राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. यह 8 अगस्त तक रहेगा. मौसम विभाग की ओर से आज आठ जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. हालांकि भागलपुर और मुंगेर में भी मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.
मधेपुरा में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग पटना का कहना है कि मंगलवार से तापमान में और ज्यादा गिरावट के साथ सभी जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है. बीते रविवार को राजधानी पटना सहित उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की या बहुत हल्की वर्षा तो कहीं-कहीं मध्यम स्तर के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है. सबसे अधिक वर्षा मधेपुरा में 109.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. गया में 90.2 मिलीमीटर, बांका में 70.2, नवादा में 67.2 और औरंगाबाद में 65.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. बक्सर, भोजपुर और अरवल में ऑरेंज अलर्ट जारी रहा और यहां अधिक वर्षा दर्ज की गई.
33 से 34 डिग्री के बीच रहा औसत तापमान
बीते शनिवार की तुलना में रविवार को राज्य के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी पटना में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को किसी भी जिले में 32 डिग्री से नीचे तापमान नहीं रहा. राज्य का औसत तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच रहा.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, नाबालिग समेत 9 कांवड़ियों की मौत