Bihar Weather News 7 June 2023: बिहार के लोगों को ऐसा लग रहा है कि जून में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से फिर कहा गया है कि अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि या कमी होती रहेगी. आज बुधवार (7 जून) को प्रदेश के आठ जिलों में हीट वेव (Heatwave) की चेतावनी दी गई है. इनमें पांच जिलों की स्थिति बेहद खराब रहेगी. इनमें अररिया, खगड़िया, सुपौल, शेखपुरा और भागलपुर शामिल हैं. इन शहरों में भीषण गर्मी और बहुत ज्यादा उष्ण लहर के साथ लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्णिया, बेगूसराय और बांका में भी उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है.
मंगलवार को 11 जिलों में बहुत हल्की या छिटपुट बूंदाबांदी हुई. बक्सर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा तो इसके अलावा राजधानी पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, गया, औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, रोहतास और अरवल में बूंदाबांदी दर्ज की गई. हवा नहीं चलने के कारण बारिश से कोई राहत नहीं मिली बल्कि उमस भरी गर्मी रही और वर्षा होने के बाद और ज्यादा गर्मी बढ़ गई. पटना में भी बूंदाबांदी हुई लेकिन उमस भरी गर्मी भी बरकरार रही.
पटना में दर्ज किया गया 42 डिग्री तापमान
मंगलवार को राजधानी पटना में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान में वृद्धि भी रही. 24 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव, उष्ण लहर और लू की स्थिति देखी गई.
लगातार चौथे दिन खगड़िया में सबसे अधिक तापमान
पिछले चार दिनों से खगड़िया सबसे गर्म जिला रह रहा है. खगड़िया में मंगलवार को लगातार चौथे दिन सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. पटना में 42 तो खगड़िया में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में औसत तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. पूरे राज्य के अधिसंख्य जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बरकरार रहेगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना नगर निगम के डस्टबिन में निकला खोपड़ी और हड्डियों का अवशेष? जांच के लिए FSL को भेजा गया