Bihar Weather Today: प्रदेश में फिर बूंदाबांदी के आसार, पटना से अधिक ठंडा रहा छपरा, कल से होने जा रहा मौसम में बदलाव
Weather News: गुरुवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की गिरावट एवं न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की वृद्धि देखी गई. शाम के बाद कनकनी बढ़ने लगी.
Bihar Weather Report: प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. राज्य के पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि कल शनिवार से तापमान में वृद्धि के आसार हैं जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, कुछ भागों में अगले दो से तीन दिनों तक मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. गुरुवार को राजधानी पटना से अधिक ठंड छपरा में रहा. छपरा में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. इससे न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हुई. वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. प्रदेश में लोगों को बुधवार की तुलना में गुरुवार को दोपहर के बाद धूप निकली धूप से राहत मिली. हालांकि शाम के बाद कनकनी बढ़ने लगी.
यह भी पढ़ें- 'PM जितनी ही आम आदमी की जान की कीमत', सुरक्षा विवाद के बीच RJD ने शेयर किया लालू का पुराना VIDEO, देखें
गुरुवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की गिरावट एवं न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की वृद्धि देखी गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. सवेरे कोहरे के बाद धूप निकलेगी.
वहीं गया में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम मुख्यतः साफ है. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 21 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जाने का अनुमान है. सवेरे कोहरे के बाद धूप निकलेगी. पूर्णिया में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है.