Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट
आज पटना का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
![Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट Bihar Weather Today: Cloudy, light drizzle expected at some places of South Bihar, see today weather update Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/1078168e143ba7ada317bae3b366dc8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather News: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड तो नहीं लेकिन तापमान में गिरावट हो रही है. न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं. प्रदेश का मौसम अगले दो से तीन दिनों तक अभी शुष्क बना रहेगा. सुबह में कुहासा छाया रहेगा. धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, जो बिहार से झारखंड तक फैला है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पटना में आई पारे में दो डिग्री गिरावट
मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार की सुबह कोहरा छाए रहेगा. आज पटना का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में पटना में करीब दो डिग्री के करीब गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. गया जिले का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज का तापमान (अधिकतम/न्यूनतम में)
- पटना- 27/14
- गया- 28/13
- भागलपुर- 28/16
- मुजफ्फरपुर- 27/14
- पूर्णिया- 29/17
बिहार में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- 6.05
- सूर्यास्त- 16.59
कुल मिलाकर देखें तो अभी दिन में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 24 तारीख के बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. अभी कई जिलों में 27, 28 और 29 के आसपास दर्ज किया जा रहा है. वहीं 25 नवंबर के बाद ठंड हल्की ठंड और बढ़ सकती है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़ी बहन के पति पर आया दिल तो रचने लगे साजिश, दो जान एक हो जाएं इसलिए जीजा-साली ने उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)