Bihar Weather Update: बिहार में अब ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश में अभी दो दिनों तक पछुआ हवा निरंतर चलती रहेगी जिसकी वजह से तापमान में आंशिक गिरावट देखने को मिलेगी. आज की बात करें तो बिहार में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिला रहेगा. आज या फिर इधर कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि छह दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. सुबह में धुंध की स्थिति बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में किस तरह का मौसम रहा और आज कैसा रहेगा.
सबसे ठंडा शहर रहा बिहार का गया
बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि होने के साथ राज्य में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को 11.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. इसके पहले भी रविवार को गया 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा है. सोमवार को पटना में सुबह के समय सात सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. पटना के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई जिसके बाद 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: भोजपुर में 26 कट्ठा जमीन के लिए गरजीं बंदूकें, फायरिंग करने के इस अंदाज को देखकर ‘हिल’ जाएंगे आप
पछुआ हवा से होगी आंशिक गिरावट
उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच और दक्षिण बिहार में 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं उत्तर बिहार में 26-28 डिग्री सेल्सियस एवं दक्षिण बिहार में 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है. पटना मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. हालांकि पछुआ हवा निरंतर चलने से तापमान में आंशिक गिरावट धीरे-धीरे होगी जिससे ठंड बढ़ेगी.
बिहार के खास शहरों में आज का तापमान देखें
पटना- 26/13
मुजफ्फरपुर- 26/13
पूर्णिया- 28/15
भागलपुर- 27/14
गया- 27/11
(तापमान अधिकतम और न्यूनतम डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें- बिहारः गांव की लड़की से प्रेम करता था युवक, प्रेमिका के घर वालों को नहीं था मंजूर, जिसका डर था वही हुआ, बक्सर की घटना