Bihar Weather Update: बंगाल की खाड़ी में 'असानी' चक्रवात (Asani Cyclone) का असर बिहार में भी दिखेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार की सुबह पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और सुपौल में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो होने के आसार हैं. इसके साथ मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. बेगूसराय, मधेपुरा, गया, जहानाबाद, अरवल और नालंदा के कुछ स्थानों पर भी आज बारिश हो सकती है. 


बिहार के बाकी अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा लेकिन तापमान में गिरावट देखी जाएगी. बीते रविवार को सबसे अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. बिहार में सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहा. अभी बिहार के पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर पर घंटा है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तरी भागों में अगले 24 घंटों में बारिश होने के आसार हैं. दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- BPSC 67वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: आयोग ने कहा- वायरल हुआ प्रश्न पत्र सही है, रद्द किया गया पीटी एग्जाम


11-12 मई को तेज आंधी और पानी


बंगाल की खाड़ी में 'असानी' चक्रवात का असर बिहार में 11-12 मई को दिख सकता है. इसके प्रभाव से पटना और गया में 11-12 मई को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश के साथ मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहा है.


इन जगहों पर हुई बारिश


पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. मुंगेर के तारापुर, बेगूसराय के मटिहानी, नालंदा के हरनौत, जमुई, बरौनी, बांका के बेलहर, लखीसराय के हलसी और बांका के ही अमरपुर में बारिश हुई. बेगूसराय के साहेबपुर कमाल, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, बरहिया में भी बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: इंटरनेट मीडिया पर चलने लगी लालू प्रसाद यादव की मौत की खबर, RJD को पता चला तो जारी किया बयान