Weather Update News: नवंबर का महीना समाप्त होने में सिर्फ एक दिन बचा है. ऐसे में बिहार के मौसम में अब पूरी तरह से बदलाव होने का आसार है. रविवार को राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे के कोहरा देखा गया जबकि 11.5 डिग्री के साथ बिहार का गया सबसे ठंडा शहर रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि देखी गई. मौसम जानकारों का कहना है कि दो दिनों के बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी.
पूर्वी भागों में छाया रहेगा कोहरा
प्रदेश में इन दिनों हवा चलने से भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दक्षिण बिहार की ओर उत्तरी-पश्चिमी और उत्तर में दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी होगी. वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम तो पूर्वी भागों में हल्के दर्जे का कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर के रहने वाले ओमकार की सोनू सूद ने क्यों की तारीफ, सपोर्ट मांगा, यहां देखें पूरा VIDEO
तापमान में आई आंशिक गिरावट
आसमान साफ रहने के साथ न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट का पूर्वानुमान है. उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तो दक्षिण में 12-14 डिग्री तापमान रहेगा. अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी के कारण 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार के खास शहरों में आज का तापमान देखें
पटना- 26/13
मुजफ्फरपुर- 27/13
पूर्णिया- 28/15
भागलपुर- 27/15
गया- 27/12
(तापमान अधिकतम और न्यूनतम डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, देश के सर्वाधिक टीका लगाने वाले 5 राज्यों में हुआ शामिल