Bihar Weather Forecast: राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पूर्वा-पछुआ हवा के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया. प्रदेश के दक्षिणी भागों में अधिसंख्य जगहों पर लू की स्थिति बनी रही. वहीं कई जिलों के लिए मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) ने अलर्ट जारी किया है.


दो दिनों तक सावधान रहें इन जिलों के लोग


प्रदेश के उत्तरी भागों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जबकि दक्षिणी भागों में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 6 से आठ किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. गुरुवार और शुक्रवार दो दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई एवं बांका जिले में लू चलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेल में बंद अनंत सिंह के पास मिला मोबाइल, फोन नंबर लिखी पर्ची भी बरामद, पटना DM ने लिया एक्शन 


प्रदेश में अभी और बढ़ेगा तापमान


दक्षिणी भागों के इन जिलों के लोगों को मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों के लोगों को लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर काम नहीं है तो घर से निकलने से भी बचें. अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद थोड़ी वृद्धि हो सकती है.    


इन जिलों में 40 डिग्री के पार रहा पारा


कुछ प्रमुख जिलों की सूची जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा वो इस प्रकार है. बक्सर में 42.9, शेखपुरा में 42.5, नालंदा और नवादा में 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, डेहरी में 41.6, जमुई में 41.1, औरंगाबाद में 41.5, वैशाली में 40.9, बेगूसराय में 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें- Exclusive: CM नीतीश के मंत्री ने बता दी शराबबंदी कानून में संशोधन की असली वजह, पढ़ें- क्यों मुख्यमंत्री का बदल गया 'मूड'