पटना: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. प्रतिदिन एक से दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के साथ कई जिलों में उष्ण लहर और लू की स्थिति लगातार बनी हुई है. गुरुवार को बिहार वासियों को गर्मी से निजात नहीं मिलने (Bihar Weather News) की उम्मीद है, लेकिन जल्द राहत भी मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद 11 जून से उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है, लेकिन 11 जून से पहले कोई राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार आज 22 जिलों में हीटवेव रहने की चेतावनी दी गई है. इनमें 11 जिलों की स्थिति बेहद खराब होगी और भीषण गर्मी उष्ण लहर  और लू की संभावना बनी रहेगी.


हीटवेव को लेकर चेतावनी 


हीटवेव को लेकर चेतावनी वाले जिलों में पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, बांका और जमुई जिला शामिल है. इन जिलों के अलावे 11 जिलों में हीटवेव के साथ उष्ण लहर, लू और उमस गर्मी की चेतावनी दी गई है. इनमें राजधानी पटना भी शामिल है. पटना के अलावे वैशाली, नवादा, भोजपुर, सारण, सहरसा, नालंदा, बेगूसराय, बक्सर, औरंगाबाद और रोहतास जिला शामिल है. मौसम विभाग ने इन सभी 22 जिलों में लोगों को सावधान रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.


 पटना समेत 10 जिले की स्थिति रही बेहद खराब


बीते बुधवार को जून महीने का सबसे गर्म दिन माना गया. राज्य के 21 जिलों में हीटवेव दर्ज किया गया. इनमें 10 जिलों में तीखी गर्मी, भीषण उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. इनमें राजधानी पटना भी शामिल रहा. पटना के अलावा पूर्णिया, मोतिहारी ,खगड़िया, शेखपुरा, सुपौल, सबौर, फारबिसगंज, कटिहार और वाल्मीकिनगर शामिल रहा. इसके अलावा 10 शहरों में हीटवेव रहा और मध्यम उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. इनमें औरंगाबाद, भोजपुर, सहरसा, जीरादेई, पूसा, नालंदा, वैशाली, जमुई, नवादा, भागलपुर और बांका जिला शामिल रहा. सभी 21 जिलों में सामान्य से 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी रही.


अधिकतम तापमान में खगड़िया का रिकॉर्ड टूटा


बीते बुधवार को 24 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इनमें राजधानी पटना में लगातार तीसरे दिन भी तापमान में बढ़ोतरी हुई. पटना में बुधवार को 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के एक दो जिले को छोड़कर सभी जिलों में 1 से 2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई. चार दिनों के बाद अधिकतम तापमान में खगड़िया का रिकॉर्ड टूट गया. बुधवार को शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया, तो सबसे कम तापमान सीतामढ़ी में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को औसत तापमान 41 डिग्री से 43 डिग्री के बीच रहा और अधिकांश जिलों में 43 डिग्री से ऊपर तापमान देखा गया.


पांच जिलों में हुई हल्की बारिश


बुधवार और मंगलवार की रात्रि में पांच जिलों में बहुत हल्की वर्षा भी दर्ज की गई. इनमें गया के शेरघाटी में 8.6 मिलीमीटर, भोजपुर के कोइलवर में 5 मिलीमीटर, गोपालगंज के भोरे में 2.2 मिलीमीटर, पटना के पश्चिमी इलाके में 1.8 मिली मीटर, रोहतास के नौतन में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. वर्षा होने के बाद उमस भरी गर्मी का प्रकोप देखने को मिला.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: डेट फिक्स, 23 जून को पटना में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, तेजस्वी बोले- 'BJP को रोकने के लिए...'