पटना: मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की ओर से बिहार के चार जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के लिए सोमवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिन चार जिलों में भारी वर्षा के संकेत हैं उनमें पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर भी वर्षा हो सकती है.


वहीं बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट भी किया गया है. मौसम विज्ञानी की मानें तो पूर्व पश्चिम मानसून ट्रफ लाइन उत्तर पंजाब और इसके आसपास में बने कम दबाव का क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके चलते प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह को बताया दया का पात्र, 9 सवाल पूछे, कहा- तथ्यों से जवाब दीजिए


किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक वर्षा


मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार और रविवार के बीच यानी 24 घंटों के दौरान किशनगंज जिले के गलगलिया में सबसे अधिक वर्षा 130.6 मिमी दर्ज की गई है. किशनगंज के तैयबपुर में 122.6 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 116 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 95.6 मिमी वर्षा हुई है.






इसके अलावा जमुई में 78.2 मिमी, सीवान के महाराजगंज में 76.6 मिमी, कटिहार के बरारी में 64.8 मिमी, नवादा के रजौली में 64.4, सुपौल के बीरपुर में 62 मिमी, सीवान के पचरुखी में 60 मिमी, शेखपुरा के चेरवा में 56.8 मिमी, समस्तीपुर के हसनपुर में 54.4 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 48.6 मिमी और किशनगंज में 47.4 मिमी वर्षा हुई है. वहीं राजधानी पटना में 7.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh Durga Puja Song: दुर्गा पूजा पर पवन सिंह का आया नया गाना, आते ही हो गया वायरल, डायरेक्ट लिंक देखें