Bihar Weather Today: शेखपुरा और बांका में सबसे अधिक गर्मी, पटना का पारा गिरा, बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश
पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट हुई है. 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. न्यूनतम 9.4 डिग्री रहा. अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
Bihar Weather Forecast: विगत 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान के साथ प्रदेश का मौसम शुष्क एवं आसमान साफ रहा. रविवार को सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा और बांका में रिकॉर्ड किया गया है. ये सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी हवा का प्रवाह उत्तर बिहार में और पछुआ हवा का प्रवाह दक्षिण बिहार में बना हुआ है.
उत्तर बिहार के पूर्वी क्षेत्र में आंशिक बादल
पछुआ हवा के परिणाम स्वरूप अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क एवं उत्तर बिहार के पूर्वी क्षेत्र में आंशिक बादल छाने की संभावना है. मौसम विज्ञानी की मानें तो 30 व 31 मार्च को उत्तर पूर्व बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार में बादल छाए रहने के साथ आंशिक बारिश के आसार हैं. इस कारण मौसम में थोड़े बदलाव के आसार हैं. हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भूपेंद्र यादव के बाद BJP अध्यक्ष से मिले विजय कुमार सिन्हा, वजह पूछने पर कही ये बात
रविवार को भागलपुर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, वैशाली, सिवान, अररिया, बक्सर में अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि देखी गई. पटना, रोहतास, बांका, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, सबौर, पूर्णिया, फारबिसगंज, भोजपुर, सीतामढ़ी, रोहतास, औरंगाबाद, गया समेत आदि शहरों के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रमुख शहरों में आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- पटना- 36/21
- भागलपुर- 36/22
- गया- 38/19
- पूर्णिया- 34/23
- मुजफ्फरपुर- 36/22
यह भी पढ़ें- Attack on Nitish Kumar: CM नीतीश के 'घाव' पर RJD का तंज वाला 'मरहम', कहा- हाथ की नहीं, वोट की चोट से निकालें गुस्सा