Bihar Weather Today: प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, दो दिनों के बाद बदल सकता है मिजाज, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान
Weather Forecast: अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. 8.1 डिग्री के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
Bihar Weather News: रविवार को प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. रविवार को पटना के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि देखी गई. अधिकतम 24.6 डिग्री और न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 8.1 डिग्री के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. प्रदेश में हल्के व मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.
दक्षिण पूर्वी हवा का हो रहा प्रसार
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बिहार और इसके आसपास बना हुआ है. सतह से 0.9 किमी ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा का प्रसार हो रहा है. एक उच्च दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इसके प्रभाव से रविवार को पटना समेत प्रदेश के अन्य भागों में बादल छाए रहने के साथ मौसम शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें- Surajbhan Singh: बिहार का वो बाहुबली जिसके जुर्म की 'आग' से सिहर गया था प्रदेश, नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
आज कैसा रहेगा तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम मुख्यतः साफ है. दिन में धूप निकलेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ है.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गया में सुबह बादल छाए रहेंगे. दिन में धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. पूर्णिया में अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब के धंधेबाजों की अब खैर नहीं, पटना में अलग-अलग कंपनियों ने दिया ड्रोन का डेमो, जानें खासियत