Bihar Weather Update: बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. भीषण गर्मी से लोग हलकान रहे. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. पटना, बक्सर और भोजपुर में आज लू चलने की संभावना है. पटना, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण जिले का माधोपुर, बक्सर, बांका और सिवान जिले का जीरादेई रविवार को सबसे गर्म रहा.
विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुष्क बना रहा. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी एवं पूसा (समस्तीपुर) में दर्ज हुआ जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ. एक से दो दिनों में दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है.
दो दिनों तक प्रदेश का मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक गर्म एवं शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह जारी है जिसकी गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं पटना, बक्सर एवं भोजपुर में आज उष्ण लहर एवं लू जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है.
बिना काम के नहीं निकलें दिन में बाहर
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक कमी या वृद्धि देखी जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिना काम के बाहर नहीं निकलें तरल पेय पदार्थ का सेवन करते रहें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जयंती के दिन वीर कुंवर सिंह के परिजनों को किया नजरबंद! पोत्रवधू ने Video जारी कर प्रशासन पर लगाया आरोप