Bihar Weather News: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव जारी है. रविवार की सुबह कई क्षेत्रों में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. वहीं आज सोमवार को भी प्रदेश के मध्य एवं पश्चिमी हिस्से में बारिश होने के आसार हैं. मंगलवार से प्रदेश में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिलहाल बारिश हो रही है.
मध्य बिहार में अच्छी बारिश रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को भी बारिश होने एवं ओलावृष्टि के आसार हैं. रविवार की सुबह मध्य बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. पूरे प्रदेश के आकाश में बादल छाया है. रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: BJP नेताओं को कुशवाहा की दो टूक, कहा- पार्टी अपने स्टैंड पर रहेगी कायम, विशेष राज्य का दर्जा जरूरी
बिहार के इन क्षेत्रों में रविवार को हुई बारिश
सबसे ज्यादा अरवल के गड़ही में 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद रफीगंज में 20.4 और देव में 18.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी तरह बिहार के नवादा में 18.2, औरंगाबाद में 17.4, जहानाबाद में 16.8, हिसुआ में 16.2, शेरघाटी में 15.6, दिनारा में 14.4 घोसी में 12.8, रजौली में 12.7 एवं डिहरी में 12.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
आज प्रमुख शहरों का तापमान देखें
पटना में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 12 है. सुबह बादल छाए हैं लेकिन धूप निकलेगी. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
वहीं, मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. रात में बारिश होने की संभावना 24 प्रतिशत है. भागलपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इतना ही है. गया में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 13 तक जाने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- बेटे के लिए 'वकील' बने मंत्री पिता! नारायण प्रसाद बोले- मेरे बेटे की हत्या के फिराक में थे ग्रामीण, किसी तरह बची जान