Bihar Weather Forecast: बिहार में लगातार बढ़ते तापमान के बीच उत्तर बिहार के लिए अच्छी खबर है. अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. रविवार की रात पश्चिम चंपारण के कुछ स्थान जैसे बेतिया में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई तो वहीं कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई.
24 घंटे में गोपालगंज जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा चली जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. इसके साथ मेघ गर्जन और तेज हवा भी चल सकती है.
बक्सर में सबसे अधिक रहा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज हुआ. बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. औरंगाबाद में 42.6, गया में 41.8, डेहरी में 41.6, जमुई में 40.1, नवादा में 40.3 और जीरादेई (सिवान) में 40 डिग्री सेल्सियस.
यहां गर्मी और लू से राहत नहीं
बिहार के उत्तरी भागों में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. दक्षिण बिहार के जिलों में गर्म पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना रहेगा. राज्य के कुछ शहर जैसे बक्सर, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहेगा. गर्मी और लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. यहां अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें-