Bihar Weather Today: 22 और 23 जनवरी को हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब से मिलेगी राहत
बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में 12 जिलों का तापमान बुधवार को काफी नीचे रहा.
Weather News: प्रदेश में बढ़ी कनकनी और तापमान में गिरावट से लोगों परेशानी बढ़ गई है. दिन में चल रही हवा चुभने वाली है. पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही ठंडी पछुआ हवा से तापमान में गिरावट है. बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. कई जिलों में धूप ही नहीं निकली. वहीं, पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के लिए 24 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं दूसरी ओर से एक तरफ ठंड से लोग पहले ही परेशान हैं तो अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. बताया जा रहा कि 22 और 23 जनवरी के बीच राजधानी सहित बिहार के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. हालांकि राहत की बात है कि 24 जनवरी के बाद मौसम में कुछ सुधार हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...
शीतलहर की चपेट में रहेंगे कई जिले होंगे
मौसम विभाग ने कोल्ड डे, बारिश और ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शीतलहर की चपेट में भी कई जिले रहेंगे. इनमें राजधानी पटना, सुपौल, पूर्वी चंपारण, गया, पूर्णिया, अररिया, दरभंगा, भागलपुर और गोपालगंज हैं. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री लुढ़ककर सामान्य से सात डिग्री तक नीचे आ गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रमुख जिलों में आज के तापमान
पटना में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस.
भागलपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस.
गया में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस.
मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस.
पूर्णिया में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस.
यह भी पढ़ें- UP Elections 2022: हार मानने को तैयार नहीं आरसीपी, यूपी में BJP से JDU को गठबंधन की दी आस, कहा- चल रही है बातचीत