Bihar Weather Today: भट्टी की तरह तपेंगे आज बिहार के 6 जिले, लोगों को सताएगी प्रचंड गर्मी, लू चलने की संभावना
Bihar Weather Forecast: मंगलवार को बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के साथ यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार रहा.
![Bihar Weather Today: भट्टी की तरह तपेंगे आज बिहार के 6 जिले, लोगों को सताएगी प्रचंड गर्मी, लू चलने की संभावना Bihar Weather Today: Severe heat up like furnace in 6 districts of Bihar Today Possibility of heat wave ann Bihar Weather Today: भट्टी की तरह तपेंगे आज बिहार के 6 जिले, लोगों को सताएगी प्रचंड गर्मी, लू चलने की संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/c1d8433e003e793e86d8a53072c8f5c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Alert: बिहार के उत्तरी भागों में एक तरफ जहां बारिश हुई तो दूसरी ओर दक्षिण बिहार के तापमान में बढ़ोतरी दिखी. बीते मंगलवार को दक्षिण बिहार के सात जिलों में 40 डिग्री से तापमान पार रहा. बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के साथ यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. प्रदेश के छह जिले आज भट्टी की तरह तपेंगे. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) ने इन छह जिलों में उष्ण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई है.
इन छह जिलों में बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा शामिल है. मंगलवार को औरंगाबाद में 42.9, रोहतास के डेहरी में 42.8, नवादा में 41.7, गया में 41.6, जमुई में 40.6 और सिवान जिले के जीरादेई में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बक्सर, औरंगाबाद, नवादा और गया जिले में तीखी गर्मी के साथ लू की स्थिति भी बनी रही. इनमें अधिकांश जिलों में रात काफी गर्म रहा.
कई जिलों में मंगलवार को हुई बारिश
बीते 24 घंटे के दौरान कटिहार जिले के कदवा में 142.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. पूर्णिया जिले के डेंगरा घाट में 105 मिलीमीटर और पूर्णिया में 87.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. मंगलवार को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को मिलाकर कुल पांच जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई. इनमें पश्चिम चंपारण, बांका, भागलपुर जबकि औरंगाबाद और गया में मेघ गर्जन के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई.
आज इन जिलों में बारिश के आसार
आज बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. दिन के तापमान में अगले 48 घंटों तक कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
इन कारणों से मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान की मानें तो अभी भी प्रदेश के उत्तरी भागों में पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. बिहार के दक्षिणी भागों में पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके साथ एक पूर्व पश्चिम ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से होकर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से मौसम में ये बदलाव दिख रहा है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)