Bihar Weather Report: बिहार में लगातार मौसम बदल रहा है. अगर अभी भी आप लापरवाही बरत रहे हैं तो सावधान हो जाएं. प्रदेश के 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बीते शुक्रवार 2022 का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी और गर्मी बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी.
24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. शुक्रवार को सबसे कम तापमान भागलपुर जिले के सबौर में 21 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां लहर अथवा लू जैसी स्थिति देखी गई. शुक्रवार को प्रदेश के अधिसंख्य शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी का 'रामबाण', बिना नाम लिए जीतन राम मांझी पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
17 जिलों का तापमान रहा 40 से ऊपर
बिहार के 17 जिले ऐसे हैं जहां का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. पटना में 42.2, शेखपुरा में 43, बक्सर में 45.3, खगड़िया में 42.1, जमुई में 42.6, बांका में 43.6 और नवादा में 42.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. गया में 42.3, भागलपुर में 41.2, डेहरी में 42.6, पश्चिम चंपारण के माधोपुर में 41.4, वैशाली में 40.9, औरंगाबाद में 42.4, बैगूसराय में 40.2, नालंदा के हरनौत में 41.9, सिवान के जीरादेई में 41 और सहरसा के अगवानपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
अभी तापमान में होगी और बढ़ोतरी
प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक गर्म हवा एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इसके कारण अगले 48 घंटों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग एवं दक्षिण बिहार के कई स्थानों पर लू जैसी स्थिति देखी जा सकती है. अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का पूर्वानुमान है. तीसरे दिन भी प्रदेश के तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है.