Weather Today in Bihar 13 October 2022: प्रदेश में बीते दो दिन में हुई बारिश ने मौसम को बदल दिया है. प्रदेश में सुबह और देर रात लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों के तापमान में आंशिक गिरावट शुरू हो गई है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आया. यहां अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो गया में अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 29.7 डिग्री, कटिहार में 3.2 डिग्री गिरावट के साथ 31.6 डिग्री और सहरसा में 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


इन इलाकों के लोग ध्यान दें


राजधानी सहित प्रदेश के उत्तर पूर्व जिले के अलावा दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात की आशंका है. इन जिलों में हल्की वर्षा का भी पूर्वानुमान है. प्रदेश के शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के उत्तर पूर्व जिलों में सुपौल, अररिया, सहरसा, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और दक्षिणी के हिस्सों में गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल, भागलपुर, बांका, औरंगाबाद, जमुई और मुंगेर शामिल हैं.


24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश


पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह से बुधवार की सुबह तक प्रदेश के बीरपुर में 95.4 मिमी वर्षा हुई है. इसके अलावा पूर्णिया में 75, किशनगंज के चरघड़िया में 74.6 मिमी, बांका के अमरपुर में 64.2 मिमी, बिहारशरीफ में 61 मिमी, कटिहार के मनिहारी में 60.2 मिमी, बांका के चांदन में 59 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 52.4 मिमी, गोपालगंज के भोरे में 49.2 मिमी, खगड़िया में 44.2 मिमी, खगड़िया के बलतारा में 43.6 मिमी और बेगूसराय के बरौनी में 39.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना है. इसकी गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तरी पंजाब व इसके आसपास में बना है. इसके प्रभाव से राजधानी पटना समेत प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिणी भागों में वज्रपात व हल्की वर्षा की आशंका है. 


यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Admitted in AIIMS: सुशील मोदी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती