पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. अलग-अलग जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में भी कनकनी से लोग परेशान हैं. बर्फीली हवा से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के बाद पारा और लुढ़केगा. मौसम विभाग (IMD Updates) की ओर से इस संबंध में संभावना जताई गई है.


आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 15 जनवरी से बहुत घना कोहरा और अलग-अलग स्थानों में शीतलहर की स्थित शुरू होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, बिहार के अलग-अलग इलाकों में 15 और 16 कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही अधिक ठंड रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कम से कम 16 या 17 जनवरी तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है. अभी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा.


बांका में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रिकॉर्ड


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 48 घंटे के बाद ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है. वातावरण के सतह पर धीमी गति से चल रही ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90-100 फीद आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. कोहरा भी छाया रहेगा. गुरुवार को बांका में सबसे कम 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.


पांच से छह डिग्री के बीच औसत न्यूनतम तापमान


बाकी जिलों की बात करें तो मोतिहारी में 4.6 डिग्री, शेखपुरा में 5.5, सबौर में 5, खगड़िया में 4.9, सीवान में 5, पूसा में 4.5, गया में 4.5 और नवादा में 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पूरे प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- Sharad Yadav Story: शरद यादव के सामने जब चुनाव में चित हो गए थे लालू, राबड़ी देवी थीं मुख्यमंत्री, जानें वो किस्सा