Bihar Weather Forecast: बिहार में बढ़ता तापमान मार्च में ही लोगों को सताने लगा है. हालांकि रात में अभी तापमान ठीक है लेकिन दिन में पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया है. पछुआ हवा के साथ ही सूर्य भी अपने तेवर में है. सोमवार को प्रदेश का पारा 34 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले पांच दिनों की बात करें तो प्रदेश का पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक भी जाने का पूर्वानुमान है. अब इसी तरह धीरे-धीरे तापमान में आगे भी बढ़ोतरी होगी.
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की मानें तो सोमवार को राजधानी का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतास को छोड़ राज्य के अधिसंख्य शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. अभी इसी तरह तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. भागलपुर और बक्सर सोमवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री का 'आक्रामक' रूप! विजय सिन्हा पर ही भड़क गए CM नीतीश, 'आप इस तरह सदन चलाएंगे? गलत कर रहे हैं'
प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटना का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में आंशिक बादल छाए हैं. वहीं रात में आसमान साफ रहेगा. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
गया का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दोनों जिलों में मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सदन में क्यों भड़के CM नीतीश कुमार? RJD ने दिया जवाब- यह उम्र का दोष, हर विधायक अपमानित हो रहा