Bihar Weather Report: प्रदेश में पछुआ का प्रवाह तेज हो गया है. पछुआ के कारण ही बिहार में लगातार ठंड में बढ़ती जा रही है. यह जानकारी पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) से दी गई है. बीते बुधवार को गया राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आज गुरुवार को सुबह में धुंध और कोहरा बढ़ने के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.
बुधवार को वातावरण में धुंध बढ़ने के कारण पूर्णिया में दृश्यता बहुत कम रही. यहां पर दृश्यता मात्र 600 मीटर दर्ज की गई. वर्तमान में धरातल से लेकर 1.5 किलोमीटर तक तेज पछुआ चल रही है. दूसरी ओर देखें तो ठंड के कारण आजकल लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. खासकर सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव एक्सप्लेनरः ये बदलाव की बयार! गांवों की सेहत सुधारेंगी महिलाएं, 80 फीसद नए चेहरों को मौका
इस कारण प्रदेश में बढ़ रही ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान एवं पंजाब तक ठंड में वृद्धि होती जा रही है. इसका मुख्य कारण है देश के उत्तरी हिस्से से आने वाली हवा. पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय भागों से टकराकर मैदानों से गुजरती है तो काफी ठंडी हो जाती है, जिससे लोगों को काफी ठंड का अहसास होता है.
आज कैसा रहेगा तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान मुख्यतः साफ है. दिन में धूप होगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह बादलों के बाद दोपहर के बाद धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री तक जा सकता है. मौसम मुख्यतः साफ है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने खिलाई तेजस्वी को खीर तो खुश हो उठीं रोहिणी आचार्या, कहा- संबंधों का सम्मान करना